दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

MP Heavy Rain: सिवनी में बाढ़ में फंसे 5 लोग, पेड़ पर चढ़े व्यक्ति का सेना ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, देखें VIDEO - एमपी वेदर अपडेट

🎬 Watch Now: Feature Video

सिवनी में सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू

By

Published : Jun 28, 2023, 6:16 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आते ही प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात देखने मिल रहे हैं. सागर और नरसिंहपुर जिले के बाद सिवनी जिले से एक वीडियो सामने आ रहा है. दरअसल, सिवनी के उगली थाना के खरपड़िया गांव के वैनगंगा नदी के बाढ़ में 5 लोग फंस गए थे. जहां बाढ़ में फंसे 5 लोगों में से एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया था, जिसे सेना ने हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू किया है. जबकि बचे हुए चार लोग सुरक्षित हैं, लेकिन हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म होने के चलते फ्यूल की व्यवस्था की जा रही है. जिसके बाद अन्य चार लोगों को रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जाएगी. सेना के जवान द्वारा बाढ़ में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू का वीडियो सीएम शिवराज ने खुद सोशल मीडिया में जारी किया है. बता दें उगली थाना स्थित ग्राम पंचायत रुमाल के खरपडियां गांव में भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने से पांच लोग एक टापू में फंस गए थे. इन्हें निकालने के लिए सेना का हेलिकाप्टर बुलाकर रेस्क्यू किया गया. नागपुर से बचाव कार्य के लिए हेलिकाप्टर बुलाया गया था. केवलारी एसडीएम संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फंसे हुए पांच लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा निकालने की कार्रवाई की गई. सीएम ने वीडियो ने जारी करते हुए बताया कि लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें सिवनी जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश के चलेत डूंगरिया बांध की दीवार में दरार आ गई है, जिसके चलते 2 गांव खाली कराए गए.

एमपी में बाढ़ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details