MP Viral Video: शिवपुरी में दबंगों का आतंक, दलित महिला सरपंच व उसके बेटों की लाठी और जूतों से पिटाई, वीडियो वायरल - एमपी हिंदी न्यूज
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से मारपीट की घटना सामने आई है. कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी गांव की महिला सरपंच और उसके बेटों की साथ गांव के दबंगों ने लाठी और जूते चप्पलों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट में घायल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में भर्ती सरपंच ने बताया कि ''मेरा बड़ा बेटा काम से खरई गया हुआ था. खरई में उसे धर्मवीर मिल गया. धर्मवीर ने उससे कहा कि मेरे कागज पर तुम्हारी मां के साइन करवा देना. जब बेटे ने साइन करवाने से मना कर दिया तो धर्मवीर भड़क उठा और उसकी पिटाई कर दी.'' घटना की जानकारी युवक ने घर आकर अपनी मां को दी तो वह धर्मवीर की शिकायत करने उसके घर जा रही थीं. तभी रास्ते में धर्मवीर, मुलायम, रामवीर ने मिलकर महिला सरपंच व उसके दोनों बेटों की पिटाई कर दी. तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन का कहना है कि ''पीड़ित पक्ष की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.''