बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म पर लिखी किताब, बोले-पढ़ने से बच्चों में जागृत होगा हिंदुत्व - एमपी हिंदी न्यूज
छतरपुर। एकांतवास के बाद बुधवार शाम को मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने द्वारा लिखी गई एक किताब के संदर्भ में एक बड़ा खुलासा किया है (Dhirendra Shastri Returned from Ekantvas). उन्होंने कहा कि ''उनके द्वारा सनातन धर्म को लेकर किताब लिखी गई है. 12वीं तक के बच्चों में सनातन और हिंदुत्व को लेकर नव जागृति पैदा हो, धर्म व सनातन के प्रति आस्था के साथ एक नया चिंतन पैदा हो सहित विभिन्न मुद्दों के संदर्भ में यह किताब लिखी गई है.'' उन्होंने कहा कि ''इस किताब का विमोचन एक से डेढ़ माह के अंदर हो जाएगा. किताब लिखने के लिए वह एकांतवास में कहां थे, इसका खुलासा भी विमोचन के बाद इस किताब के माध्यम से ही होगा.'' वहीं, उन्होंने खजुराहो के पर्यटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ''निश्चित रूप से खजुराहो का पर्यटन फले-फूले और उसके लिए उनके द्वारा जो भी प्रयास संभव होगा जरूर करेंगे.''