दिल्ली

delhi

मध्यप्रदेश से गुजरा अतीक अहमद का काफिला

ETV Bharat / videos

अतीक अहमद का बड़ा बयान, माफियागिरी खत्म...अब तो बस मुझे रगड़ा जा रहा - Atiq Ahmed says my family has been ruined

By

Published : Apr 12, 2023, 10:13 AM IST

शिवपुरी।आज बुधवार सुबह 6 बजे अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से MP की सीमा में प्रवेश किया. काफिला शिवपुरी जिले के तेंदुआ, सुरवाया, अमोला और दिनारा थाना क्षेत्र की सीमा से होते हुए सुबह 8 बजे झांसी पहुंचा. इस दौरान अतीक अहमद का काफिला सुरवाया थाने पर रुका. जहां अतीक अहमद वॉशरूम गया. अतीक अहमद ने कहा कि ''मुझे सावरमती जेल में परेशान किया जा रहा है. सरकार कह रही है कि मुझे मिट्टी में मिला दिया जाएगा, जबकि सरकार मुझे पहले ही मिट्टी में मिला चुकी है...मेरा परिवार बर्बाद हो चुका है.'' इसके बाद अतीक अहमद का काफिला आगे बढ़ गया. अतीक अहमद के काफिले ने मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके बाद यह काफिला उत्तरप्रदेश के झांसी में प्रवेश कर गया. इस दौरान मध्यप्रदेश के थाना क्षेत्रों की सीमा की पुलिस अतीक अहमद के काफिले के साथ चल रही थी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details