MP: भोपाल में मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर दिया ऐसा बयान, मच गया बवाल - विदेशी मां का बेटा राष्ट्रभक्त नहीं
भोपाल। गीतकार मनोज मुंतशिर इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं (manoj muntashir visit bhopal). जहां राजधानी भोपाल में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बयान दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही मनोज मुंतशिर का बयान काफी सुर्खियों में है. भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा (manoj muntashir statement on rahul gandhi). मनोज ने कहा कि विदेशी मां से पैदा हुआ बेटा राष्ट्रभक्त नहीं सकता हो सकता (foreign mother son not patriot). प्रॉब्लम डीएनए का है. बता दें मनोज मुंतशिर ने ये बयान राहुल गांधी के भारत-चीन सैनिकों की झड़प पर दिए बयान पर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें दुख होता है, जब एक निहायत गैर जिम्मेदार राजनेता कहता है कि हमारे देश के सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए. इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग कोई कैसे कर सकता है. मैं उसे क्या दोष दूं, इस दौरान चाणक्य के शब्दों को कोट करते हुए मनोज मुंतशिर ने ये बयान दिया. वहीं गीतकार मनोज के ये बयान देते ही सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने मनोज मुंतशिर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने तो उन्हें ओछी मानसिकता का शिकार बताया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST