दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र के मनमाड में ब्रिटिश काल का रेलवे पुल ढहा, इंदौर पुणे हाईवे बंद, देखें वीडियो

ETV Bharat / videos

महाराष्ट्र: मनमाड में ब्रिटिश काल का रेलवे पुल ढहा, इंदौर-पुणे हाईवे बंद - मनमाड ब्रिटिश काल का रेलवे पुल ढहा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 9:48 AM IST

महाराष्ट्र के मनमाड शहर से गुजरने वाले इंदौर पुणे राजमार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज आज तड़के ढह गया. संयोग से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. बताया जाता है कि यह ब्रिटिश युग का पुल था. सुबह 5:00 से 5:30 बजे के बीच पुल के पूर्वी तरफ का बड़ा हिस्सा ढह गया. इससे सुरक्षा दीवार के साथ-साथ मिट्टी का भी बड़ा हिस्सा ढह गया. इसके कारण इंदौर पुणे हाईवे बंद हो गया. राजमार्ग वर्तमान में बीओटी आधार पर टोल कंपनी के अधीन है. पुल पिछले 15 वर्षों से निर्माण विभाग के स्वामित्व में था और बीओटी के आधार पर इसे टोल कंपनी एमएमकेपीएल को सौंप दिया गया है. मेंटेनेंस का काम भी इसी कंपनी ने किया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details