BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल बोले- भारत विरोधी भावना भड़काने का काम कर रहा विपक्ष - राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मंथन में जुटी हैं. एक तरफ जहां बीजेपी केंद्र में नौ साल से सत्ता में बैठी है और अपनी उपलब्धियां गिना रही है, तो वहीं कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रही है. पहले राहुल गांधी और अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल से विशेष बातचीत की. इस दौरान गोपाल अग्रवाल ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी जाकर भारत विरोधी भावना भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें ग्लोबल लेवल पर भी कुछ लोग हैं कि जो नहीं चाहते कि एक मजबूत भारत विश्व के सामने उभर कर सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की छवि बहुत मजबूत हुई है. दरअसल, बीजेपी दिनों ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही है.