दिल्ली

delhi

Lithium Mines in Jammu and Kashmir

ETV Bharat / videos

Lithium Mines : जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार, रियासी इलाके के लोगों की रोजगार, मुआवजे की मांग

By

Published : May 7, 2023, 11:43 AM IST

जम्मू- कश्मीर : देश में पहला लीथियम भंडार मिला है. जो जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के सलाल गांव में है. इस लीथियम भंडार को हाई क्वालिटी का बताया जा रहा है. इस भंडार से न सिर्फ जम्मू- कश्मीर के लोगों का जीवन बदलेगा बल्कि यह देश के लिए भी गेम चेंजर साबित हो सकता है. दरअसल लीथियम का इस्तेमाल आयन बैटरी में किया जाता है, जो ग्रीन एनर्जी के लिहाज से बेहद अहम है. इसके अवाला मोबाइल फोन, सोलर पैनल समेत कई उपकरणों में लीथियम, निकल और कोबाल्ट जैसे अहम खनिज का इस्तेमाल होता है. जो कि भारत ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से आयात करता है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह भंडार भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. साथ ही ये आत्मनिर्भर भारत के लिए भी अहम होगा. जम्मू कश्मीर में यह भंडार मिलने से वहां के लोगों में अच्छे दिन की उम्मीद जगी है. लोग मांग कर रहे हैं कि जो भी कंपनी यहां खनन के लिए आए, वो यहां के लोगों को रोजगार दे. साथ ही उस जमीन पर बसे 335 परिवारों को पुनर्वास की सुविधा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details