दिल्ली

delhi

तेंदुए संग ग्रामीणों की मस्ती

ETV Bharat / videos

MP Leopard Video: देवास में नदी के किनारे दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मस्ती करते हुए बनाए वीडियो और ली सेल्फी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 3:49 PM IST

देवास।मध्यप्रदेश के देवास में इकलेरा माताजी के जंगल में मंगलवार को कालीसिंध नदी के किनारे तेंदुआ दिखाई दिया. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो वे तेंदुए को देखने के लिए जुट गए. तेंदुआ सुस्त नजर आ रहा था, यहां तक कि उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था. ग्रामीण पहले उसे देखकर घबराए, लेकिन जब तेंदुए ने कोई हरकत नहीं कि तो उसके साथ मस्ती करने लगे. कुछ लोगों ने तो तेंदुए को खिलौना ही बना लिया. उसके साथ फोटे, वीडियो और सेल्फी लेने लगे. जबकि कुछ लोग तो उसकी सवारी तक करने लगे. वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान उज्जैन से रेस्क्यू टीम भी आ गई. उज्जैन की रेस्क्यू टीम और देवास वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया. तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. वन विभाग के SDO संतोष शुक्ला के मुताबिक "तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. तेंदुए ने ज्यादा खाना खा लिया होगा या फिर वह बीमार होगा. रातभर तेंदुए को वेटनरी डॉक्टर की निगरानी में दौलतपुर रेस्ट हाउस में रखा गया था. अब सुबह उसे इलाज के लिए इंदौर चिड़िया घर ले जाया जा रहा है. जहां डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. स्वस्थ होने के बाद उसे फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2023, 3:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details