दिल्ली

delhi

ऋषिकेश में रसोई में दिखा किंग कोबरा

ETV Bharat / videos

Watch Video: घर की रसोई में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वनकर्मी को पकड़ने में लगे 2 घंटे - Rishikesh King Cobra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 2:23 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर के एक घर की रसोई में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया. रसोई में काम कर रही महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. शिवाजी नगर में रहने वाले विनेश के घर की रसोई में अचानक काम कर रही महिला को सांप दिखाई दिया. सांप को देखते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया. महिलाओं ने किचन से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई. फन उठाते सांप की फोटो घर वालों ने वन विभाग को भेजी. फिर पता चला कि सांप जहरीला किंग कोबरा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा सांप को पकड़ लिया. वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि ज्यादातर यह सांप इस इलाके में नहीं दिखाई देता है. उमस और गर्मी की वजह से यह सांप किसी तरह जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा होगा. वहीं किंग कोबरा की लंबाई करीब 15 फीट बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details