उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा: बोतलों से मजदूरों तक पहुंचाई जा रही खिचड़ी, देखें Exclusive Video - Uttarkashi Tunnel Accident
Published : Nov 20, 2023, 10:53 PM IST
|Updated : Nov 20, 2023, 11:01 PM IST
Khichdi delivered in bottles उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में पहली सफलता मिली है. उत्तरकाशी सिल्कयारा टनल में भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन के लिए 6 इंच चौड़ा और 57 मीटर लंबा पाइप डाल दिया गया है. अब इस पाइप के जरिये टनल के भीतर फंसे मजदूरों तक बोतलों में भरकर खाना पहुंचाया जा रहा है. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के घटनास्थल से लाइफ सपोर्ट पाइप के जरिये मजदूरों तक खान पहुंचाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मजदूरों के लिए बनाई गई खिचड़ी को बोतलों में पैक किया जा रहा है. जिसके बाद बोतल बंद खिचड़ी को मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है. साथ ही इस पाइप के जरिये तीन चार्जर भी फंसे मजदूरों के पास भेजे गये हैं. बता दें आज ही सेकेंड्री लाइफ लाइन के तौर पर छह इंच व्यास की पाइप लाइन मलबे के आरपार बिछाई गई. जिसके बाद श्रमिकों तक बड़े आकार की सामग्री व खाद्य पदार्थ तथा दवाएं और अन्य जरूरी सामान के साथ ही संचार के उपकरण भेजने में सहूलियत हो रही है. अब अंदर फंसे श्रमिकों के जीवन को सुरक्षित बनाये रखने का भरोसा कई गुना बढ़ा है. इस अच्छी खबर के बाद श्रमिकों और उनके परिजनों साथ ही रेस्क्यू के मोर्चों में उत्साह है.