श्रीनगरः तीन दशक बाद घाटी में परफॉर्म करेंगे कश्मीरी कलाकार, Watch video - कश्मीरी लोक कलाकारों
कश्मीरी लोक कलाकारों को सात दिवसीय उत्सव के रूप में उम्मीद की एक किरण दिखी है, जहां कश्मीरी थिएटर की प्रमुख हस्तियां स्थानीय भाषा को लोकप्रिय बनाने और नए दर्शकों को जोड़ने के मकसद से परफॉ़र्म करेंगे. ये आयोजन कश्मीरी सांस्कृतिक एनजीओ 'वोमेध' की तरफ से किया जा रहा है, जिसका अर्थ है 'आशा'. इस महोत्सव के सात दिनों में सात नाटक होंगे. वोमेध एनजीओ के रोहित भट्ट ने कहा कि वोमेध 15 साल पुराना संगठन है. यह पूरे भारत में थिएटर, कला और संस्कृति की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने हमारी मातृभाषा के लिए कुछ करने की पहल की जिसके लिए हमने फरवरी में मातृभाषा दिवस का आयोजन किया और हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. कश्मीर के अनुभवी थिएटर और टेलीविजन कलाकार अयाश आरिफ ने कहा कि ये त्योहार कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है, ताकि युवा पीढ़ी को उनकी संस्कृति और भाषा से जोड़ा जा सके.