Youth Died in Buffalo Attack in Kerala: केरल में भैंसे के हमले में 22 वर्षीय युवक की मौत, 25 घायल - Youth dies in buffalo attack
केरल के कासरगोड में मोगल पुथुर में भैंसे के हमले में एक युवक 22 वर्षीय की मौत हो गयी. मृतक सादिक कर्नाटक के चित्रदुर्ग का रहने वाला था. भैंसे ने उस पर हमला तब किया जब वह उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि भैंसे ने करीब तीन घंटे तक काफी उत्पात मचाया. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है, जब स्लॉटर हाउस लाए गए भैंसे को गाड़ी से उतारा जा रहा था, तभी वह रस्सी तोड़कर भाग निकला. उसे पकड़ने की कोशिश में भैंसे ने सादिक को सींग मार दिया. घायल अवस्था में लोग उसको अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. भैंसा मोगल पुत्तूर से भागकर मोगल के पड़ोसी इलाके में चला गया. इस दौरान कई राहगीर भी घायल हुए हैं. कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. करीब 25 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन दल ने भैंसे को पकड़कर मालिक को सौंप दिया.