Karnataka News : डिप्टी सीएम शिवकुमार ने विधानसभा के सामने टेका माथा, फिर किया प्रवेश - कर्नाटक न्यूज
बेंगलुरु के कांथीरावा स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल थावर सिंह गहलोत ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद नए सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और मंत्री विधानसभा गए. विधानसभा में प्रवेश करने से पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा की सीढ़ियों को नमन किया. पश्चिमी द्वार से विधानसभा में प्रवेश करते समय डीके शिवकुमार ने सीढ़ियों पर सिर झुकाया फिर अंदर प्रवेश किया. बिल्डिंग में घुसने से पहले उन्होंने मीडिया को थम्स-अप और विक्ट्री साइन भी दिखाया. विधानसभा के सीएम कक्ष में नए सीएम सिद्धारमैया ने हस्ताक्षर किए. इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई.