Watch: गंगा में स्नान कर रहा था कांवड़िया, तभी अचानक पड़ गया मिर्गी का दौरा, SDRF ने बचाई जान - Kanwariya had an epileptic fit while bathing
उत्तराखंड केऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक कांवड़िये को मिर्गी का दौरा पड़ गया. मिर्गी का दौरे पड़ने से कांवड़िया गंगा में बहने लगा. कांवड़िये को बहता देख गंगा घाट पर ड्यूटी कर रहे एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में तुरंत छलांग लगाते हुए कांवड़िये को सकुशल बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. कांवड़िये की पहचान विजय कुमार निवासी हरियाणा के रूप में हुई है. विजय के दोस्तों ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा का कहना है कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ के पुरुष जवानों के साथ अब महिला जवान भी तैनात की गई है, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.