Boat On Road In Himachal: पहली बारिश में तालाब में तब्दील हुई सड़क, तो रोड पर चलने लगी नाव
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एंट्री के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी नाले उफान पर हैं, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. कांगड़ा में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, सोशल मीडिया पर कांगड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने प्रशासन की दावों की पोल खोलकर रख दी है. कांगड़ा में हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही है. वहीं, दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है. जिससे नाराज दुकानदारों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ एक अनोखे अंदाज में आक्रोश जाहिर किया है. लोगों ने सड़क पर हुए जलभराव में नाव उतारकर प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है. ताकि प्रशासन को नींद से जगाया जा सके. वहीं, लोगों ने शहर में हुए जलभराव के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.