'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम मोदी की योजना घर-घर तक पहुंची - विकसित भारत संकल्प यात्रा
Published : Dec 17, 2023, 12:19 PM IST
राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरायदित्य सिंधिया पहुंचे. उनका अभिवादन दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना कैंप, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य जांच कैंप, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, मुद्रा लोन कैंप, पोषण अभियान जैसे केंद्र की कई योजनाओं के कैंप लगाए गए. ताकि अंबेडकर नगर विधानसभा की जनता इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सके. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरायदित्य सिंधिया ने कहा कि हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं. ताकि देश में सभी लोग पीएम के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठा सके. किसी को घर मिला है तो किसी को अपना रोजगार चलने के लिए मुद्रा लोन. देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई गारंटी से खुश है.