Blind T20 World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा का चयन, खेल जगत में खुशी की लहर - Ranchi latest news
कहते हैं हुनर किसी बाधा की मोहताज नहीं होती, बाधाएं शारीरिक हो या भौतिक, हुनर सामने आकर ही रहता है. ऐसी लाचारियों को दरकिनार कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ी सुजीत मुंडा ने. दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup 2022) के लिए रांची के दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर सुजीत मुंडा का चयन भारतीय टीम (Sujit Munda selected for Blind T20 World Cup) में हआ है. टीम में चयन के बाद झारखंड के इस दिव्यांग बेटे ने राज्य का नाम देशभर में रोशन किया है. दृष्टिबाधित होने के बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव है. 6 दिसंबर से शुरू होने इस टी20 मुकाबले को लेकर सुजीत को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. सुजीत मुंडा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो नेत्रहीन जरूर हैं लेकिन उनका मनोबल बहुत ऊंचा है. खेल के माध्यम से वो देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से संसाधन और सुविधा की मांग की, जिससे उनके जैसे दिव्यांग अपने जीवन को रोशन कर सकें. यहां बता दें कि दृष्टिबाधितों के लिए तीसरे टी20 क्रिकेट विश्व कप (visually impaired T20 World Cup) में भाग लेने वाले देश भारत, नेपाल, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं. उद्घाटन मैच पिछला चैंपियन भारत और नेपाल के बीच 6 दिसंबर को फरीदाबाद में खेला जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST