Watch: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कैलीग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन, कार्पेट और कैलीग्राफी के हुनर का अनूठा संगम - कार्पेट कैलीग्राफी प्रदर्शनी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग की ओर से शनिवार को कैलीग्राफी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने अपने हुनर और बेहतरीन कलाकारी की झलक पेश की. इस कैलीग्राफी एग्जीबिशन के जरिए लोगों को जम्मू कश्मीर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जानने और समझने का मौका मिला. केंद्र शासित प्रदेश में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नो योर आर्टिजन नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें कलाकारों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है. प्रदर्शनी में कार्पेट कैलीग्राफी आर्टिस्ट शाहनवाज अहमद सोफी और पेपर कैलीग्राफी आर्टिस्ट मोहम्मद शफी मीर ने अपने कलात्मक हुनर का प्रदर्शन किया.