Watch: इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध, सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए की शांति की अपील - इजराइल फिलिस्तीन युद्ध
Published : Oct 9, 2023, 9:34 AM IST
पुरी:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर रॉकेट से भीषण हमले किए. वहीं इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों के बीच संघर्ष जारी है. बताया गया कि दोनों पक्षों की गोलाबारी में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इससे दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. इसलिए दोनों के बीच युद्ध को रोकने और शांति स्थापित करने के लिए प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी के सुनहरे समुद्र तट पर रेत कला के माध्यम से शांति अपील की. सुदर्शन पटनायक ने युद्ध में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. सुदर्शन ने अपनी रेत कला के जरिए दोनों देशों के लिए शांति की अपील की और एकजुटता का संदेश लिखा.