इंदौर में सिटी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, यात्रियों ने जैसे तैसे बचाई जान, मची अफरातफरी देखें video - indore fire broke out in city bus
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे पर एआईसीटीएसएल बस में आग लग गई (Indore fire broke out in electric bus). सिटी बस में धुंआ निकलने से ड्राइवर ने रास्ते पर बने एक स्टॉप पर बस रोक दी. आग लगने के दौरान बस में कई यात्री सवार थे. घटना के बाद यात्रियों में बस से बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जैसे तैसे बस से निकलकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि, बस में संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हाल के दिनों में कई वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. मगर चलती बस, जिसमें मुसाफिर सवार हों और वो धू-धू कर जलने लग जाए ऐसा रेयर ही देखने को मिला है. ये आई बस सार्वजनिक परिवहन सेवा के रुप में इंदौर में लोकल रुट पर चलती है. परिवहन विभाग ने इस दुर्घटना के बाद जांच की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST