राहुल गांधी को BJP की नसीहत, अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचने से पहले कान पकड़कर लगाएं उठक बैठक [Video] - Birth place of Tantya Mama
इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा की मध्य प्रदेश में एंट्री के बाद से राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं. अंबेडकर जन्मस्थली और टंट्या मामा की जन्मस्थली पहुंचने से पहले भाजपा ने उन्हें कान पकड़ कर उठक बैठक लगाकर माफी मांगने की नसीहत दी है. इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कांग्रेस नेताओं को याद दिलाते हुए कहा कि, 67 साल पहले 1952 में कांग्रेस ने अंबेडकर के विरोध में अपना प्रत्याशी खड़ा कर उन्हें संसद जाने से रोका था. इसके अलावा कांग्रेस ने ना तो डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया और ना ही सदन में उनका फोटो लगाने दिया. ऐसा ही टंट्या भील के साथ किया गया. सोनकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लोगों का सिर्फ राजनीतिक उपयोग किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST