Indian Oil Ultimate Table Tennis 2023 : गोवा चैलेंजर्स ने दबंग दिल्ली टीटीसी को दी मात, देखें Video - Dabang Delhi TTC
पुणे :गोवा चैलेंजर्स के हरमीत देसाई ने शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महालुंगे-बालेवाड़ी में इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2023 सीजन चार में रोमांचक मैच में शीर्ष भारतीय पैडलर साथियान ज्ञानसेकरन को हराकर अपनी टीम को दबंग दिल्ली टीटीसी के खिलाफ जीत दिलाई. सुथासिनी सॉवेटाबुट के साथ मिक्स डबल्स मैच जीतने के बाद हरमीत देसाई ने रोमांचक मुकाबले में शीर्ष भारतीय पैडलर साथियान ज्ञानसेकरन को हराया. दूसरे पुरूष सिंगल मैच में गोवा चैलेंजर्स के अल्वारो रोबल्स ने जॉन पर्सन को 2-1 से हराया. सुथासिनी ने महिला सिंगल मैच में बारबोरा बालाजोवा के खिलाफ दो-एक से जीत हासिल की. महिला सिंगल में दबंग दिल्ली टीटीसी की श्रीजा अकुला ने रीथ टेनिसन के खिलाफ दो-एक से रोमांचक जीत दर्ज की है. अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन चार में छह फ्रेंचाइजी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. यह टूर्नामेंट 30 जुलाई तक चलेगा.
(पीटीआई भाषा)