WATCH: बर्थडे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 'मंडली' संग मचाया धमाल, पोस्ट किया सेलिब्रेशन वीडियो - Rishabh Pant Birthday Celebration
Published : Oct 5, 2023, 3:35 PM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 6:31 PM IST
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 26 साल के हो गये हैं. 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत ने अपना जन्मदिन मनाया. जिसका वीडियो ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो में ऋषभ पंत के साथ पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल भी नजर आ रहे हैं. बता दें बीते कुछ महीनों पहले रुड़की में एक कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद उन्हें दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद पंत को आगे के लिए इलाज के लिए मुबंई को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां ऋषभ पंत काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं. पंत अपनी रिकवरी की तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है.