IND vs WI: जब 'ऊ अंटावा' गाने पर फैंस ने किया शानदार डांस, देखें वीडियो - IND vs WI Highlights video
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम की. इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 88 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. अमेरिका के मैदान में यह स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारत की स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल पाए और 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई. सभी 10 विकेट भारत के स्पिन गेंदबाजों ने लिए. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की. वहीं, रोहित मैच के दौरान जमकर मस्ती करते नजर आए. पहले रोहित ने अपना मैच छोड़ महिला टीम का मैच मोबाइल फोन पर देखा. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ की गाड़ी में बैठकर अपना मेडल लेने पहुंचे. इस मैच के दौरान फैंस ने ऊ अंटावा गाने पर जमकर डांस किया. पुष्पा फिल्म का यह गाना अमेरिका में भी खासा लोकप्रिय है और यहां भी फैंस ने इस गाने पर जमकर डांस किया. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST