दिल्ली

delhi

केरल में 'त्रिशूर पूरम' त्योहार का आयोजन, हाथियों पर निकली शोभायात्रा

ETV Bharat / videos

केरल में 'त्रिशूर पूरम' उत्सव का आयोजन, सुसज्जित हाथियों को देख मुग्ध हुए लोग, देखें वीडियो

By

Published : May 1, 2023, 7:21 AM IST

केरल में 'त्रिशूर पूरम' उत्सव का आयोजन किया गया. यहां के प्रसिद्ध वडक्कुनाथन मंदिर में रविवार को पूरी भव्यता के साथ आभूषणों से सजी-धजी हाथियों की शोभायात्रा निकाली गई. इस भव्य शोभायात्रा को देख लोग मुग्ध हो गए. 'त्रिशूर पूरम' केरल का सबसे बड़ा त्योहार है. इसमें सभी उम्र के लोग वडक्कुनाथ मंदिर में जश्न मनाने के लिए एकत्र होते हैं. यह करेल का विश्व प्रसिद्ध उत्सव है. विशाल थेकिंकाडू मैदान में प्रसिद्ध पूरम को हजारों लोगों ने देखा. इस वार्षिक उत्सव की एक झलक पाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे. इसे आमतौर पर दक्षिणी राज्य में सभी मंदिर त्योहारों की जननी के रूप में देखा जाता है. परमेक्कुवु और थिरुवंबाडी मंदिरों से 15-15 सजे-धजे हाथी सदियों पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए आमने-सामने खड़े थे. प्रसिद्ध 'कुदामट्टम' के दौरान, जो शाम छह बजे के तुरंत बाद शुरू हुआ, इस दौरान थिरुवंबाडी की ओर से अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के प्रभावशाली कटआउट प्रदर्शित किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. दो शताब्दी पुराने त्रिशूर पूरम की उत्पत्ति 1798 में तत्कालीन राजा राम वर्मा के एक शाही फरमान से शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details