दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हादसे में जान गंवाने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट के परिवार की सरकार से अपील- मिग 21 हटाए जाएं - फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल

By

Published : Jul 29, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

राजस्थान में गुरुवार रात मिग-21 ट्रेनर विमान हादसे में भारतीय वायु सेना के दो पायलट विंग कमांडर एम. राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल (26) की जान चली गई. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को इनके नाम जारी करते हुए कहा कि विंग कमांडर राणा हिमाचल प्रदेश के थे जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट बल जम्मू के थे. IAF ने कहा कि विमान उतरलाई हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था और दुर्घटना रात करीब 9.10 बजे हुई. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने पहले ही कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. वहीं, हादसे में अद्वितीय बल के जान गंवाने से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार ने सरकार से अपील की है कि मिग 21 को बेड़े से हटाया जाए. गौरतलब है कि मिग-21 लंबे समय तक भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार रहे हैं. हालांकि, विमान का हाल ही में बहुत खराब सुरक्षा रिकॉर्ड रहा है.मार्च में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट ने राज्यसभा में कहा था कि पिछले पांच वर्षों में तीनों सेवाओं के विमान और हेलीकॉप्टरों की दुर्घटनाओं में 42 रक्षा कर्मियों की मौत हुई. पिछले पांच वर्षों में कुल हवाई दुर्घटनाओं की संख्या 45 थी, जिनमें से 29 भारतीय वायुसेना से जुड़ी थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details