हरियाणा में बाढ़! पानी के तेज बहाव में हिमाचल रोडवेज की बस पलटी, NDRF और पुलिस की टीम ने किया सवारियों का रेस्क्यू - अंबाला यमुनानगर हाईवे
अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में बारिश का कहर जारी है. तीन दिन से हो रही बारिश की वजह से शहर में बाढ़ से हालात बने हुए हैं. घग्गर नदी का पानी अंबाला सिटी में घुस गया है. जिसके चलते हाईवे से लेकर कॉलोनियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के चलते अब हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अंबाला यमुनानगर रूट पर पानी के तेज बहाव के चलते हिमाचल रोडवेज की सवारियों से भरी बस पलट गई. बस में करीब 27 सवारियां थी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सवारियों का रेस्क्यू शुरू किया. सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी सवारियों का रेस्क्यू किया. बस को भी पानी से निकाल लिया गया है. सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं. जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि सभी सवारियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से पानी में फंसे लोगों तक सहायता पहुंचाई जा रही है.