अचानक नाचते-नाचते हुई मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - हिमाचल प्रदेश वायरल वीडियो
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोकनृत्य करते हुए एक शख्स जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि सखोली पंचायत के रुहाणा गांव में बीते रविवार को जागरण रखा गया था और इसी दौरान ग्रामीण पारंपरिक लोकनृत्य 'रासा' कर रहे थे. इसी दौरान 75 साल के चेतराम शर्मा नाम के एक बुजुर्ग अचानक से जमीन पर गिर जाते हैं. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं. ग्रामीणों ने चेतराम शर्मा को स्थानीय डिस्पेंसरी तक ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिसके बाद चेतराम के शव को उनके घर पहुंचाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. गांव के ही बुजुर्ग हरिचंद शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया, क्योंकि मौके पर ही मौत हो गई थी इसलिए अस्पताल ले जाने का वक्त ही नहीं मिला. गौरतलब है कि ये इलाका बहुत ही दुर्गम है और यहां सड़क, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं ग्रामीणों के लिए दूर की कौड़ी हैं. ग्रामीणों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से चेतराम की मौत हुई है.