उत्तराखंड में हनुमान चट्टी के पास भरभराकर गिरा पहाड़, बदरीनाथ हाईवे बाधित - हनुमान चट्टी के पास टूटी पहाड़ी
इन दिनों आल वेदर सड़क परियोजना के तहत जोशीमठ से बदरीनाथ धाम तक कई हिस्सो में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है. जिसके चलते आज बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर आ गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. यहां पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा बड़े बड़े पेड़ों के साथ हाईवे पर आ गिरा. पहाड़ी टूटने और भारी मलबा आने के चलते हाइवे बाधित है. बीआरओ अभी तक मार्ग नहीं नहीं खोल पाया है. बीआरओ की मशीनरी और मैन पॉवर हाईवे खोलने के लिए दिन रात जुटे हैं. बता दें 27अप्रैल को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने हैं. इसको लेकर बीआरओ दिन रात यात्रा तैयारियों में जुटा है. हनुमान चट्टी के पास पहाड़ी टूटने के चलते यह भूस्खलन क्षेत्र नासूर बन गया है. जिसके ट्रीटमेंट में बीआरओ दिन रात लगा है.