Haryana News: रेवाड़ी में कार शोरूम में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा नई गाड़ियां जलकर राख - Fire Incident in Rewari
Published : Sep 9, 2023, 2:19 PM IST
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई. आग लगने से शोरूम में 30 से ज्यादा कार जलकर राख हो गई. शोरूम में आग इतनी भीषण लगी थी कि आग बुझाने के लिए 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव बल्हारा भी मौके पर पहुंच गए. अग्निकांड के बाद कार शोरूम के मालिक का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है यह हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुआ है. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित हर्ष हुंडई कार शोरूम है. कार शोरूम में फर्स्ट फ्लोर पर नई गाड़ियों का स्टॉक था. अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई. आग लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी गई. आग बुझाने के लिए रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा और राजस्थान से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है. दोपहर 1:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. आग लगने के समय कार शोरूम में कई कर्मचारी काम कर रहे थे. शोरूम में धुआं उठता देख कर्मचारी घबराकर बाहर भागने लगे. कार शोरूम मालिक दिलीप कुमार ने बताया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि आग लगने से 30 से ज्यादा गाड़ियां जल चुकी हैं और सभी गाड़ियां नई थीं.