Watch: रुड़की में हरीश रावत का पानी में धरना, सड़क डूबने पर वहीं लगा दी कुर्सी
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो रोड साइड शॉप पर पकौड़े तलने लगते हैं तो कभी जलेबी छानते दिखते हैं. कभी काफल पार्टी देकर चर्चा बटोरते हैं तो कभी नींबू पार्टी करके सुर्खियों में रहते हैं. अब हरीश रावत पानी में कुर्सी लगाकर धरना देकर चर्चा में हैं. दरअसल रुड़की के खानपुर में सड़क पर पानी भरा था. हरीश रावत पानी में डूबी सड़क पर कुर्सी डालकर जलभराव के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि, "यहां की स्थिति दयनीय है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने उन्हें 3-4 पंप लगाकर पानी निकालने का सुझाव दिया है. इस क्षेत्र से पानी निकालना बहुत सरल है, कोई रॉकेट साइंस नहीं है." जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी मैं यहीं बैठा रहूंगा."