उत्तराखंड में गुलदार ने किया कार सवार पर हमला, देखिए वीडियो - Guldar attack
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि अब गुलदार वाहनों पर बैठे लोगों पर भी हमला कर रहे हैं. बाजपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जहां गुलदार वाहन के आगे आकर हमला करने के लिए दौड़ रहा है. घटना के मुताबिक, गुरकीरत राणा नाम का युवक कार से अपने घर जा रहा था. घर के कुछ दूरी पर अचानक उसकी कार के आगे गुलदार आ गया. गुलदार को देखकर गुरकीरत ने कार रोकी और कार बैक करने लगा. इस दौरान गुलदार भी कार सवार पर हमला करने के लिए पीछे दौड़ने लगा. इस पूरी घटना को गुरकीरत ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. गुरकीरत ने वन विभाग को भी मामले की जानकारी देते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है.