Watch: कश्मीर की खूबसूरती को कैनवस पर उतार रहे देशभर के चित्रकार
'कला आरंभ' के बैनर तले एक साथ आए कलाकारों का ग्रुप देश की अलग-अलग जगहों की यात्रा कर रहा है और वहां की खूबसूरती को अपने कैनवस पर उतार रहा है. लाइव पेंटिग्स के जरिए ये कलाकार कुछ नया करने की अपनी भूख को शांत कर रहे हैं. कुदरत की खूबसूरती हो या फिर इलाके में रहने वाले लोग हों, इन कलाकारों में हर अंदाज को अपनी पेंटिंग्स में उतारने की बेताबी साफ दिखती है. 'कला आरंभ' के को-फाउंडर और चित्रकार निशिकांत पलांडे कहते हैं कि वो भारत में अलग-अलग जगहों पर जाते हैं और ज्यादातर प्रकृति, प्राकृतिक सुंदरता जैसे कश्मीर घाटी में रुचि रखते हैं. आपको बता दें कि ग्रुप में 40 चित्रकार शामिल हैं, जो इस वक्त कश्मीर घाटी की प्राकृतिक सुंदरता को कैनवस में कैद कर रहे हैं. कलाकारों का मकसद पहाड़, नदी, पेड़ और जंगल जैसे कुदरत के नजारों को अपनी पेंटिंग्स में उतारने के साथ-साथ पर्यावरण पर बढ़ते खतरे और मौसम के बदलते मिजाज को लेकर लोगों को जागरूक बनाना भी है. (वीडियो स्रोत- पीटीआई)