विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा होली का रंग, पहाड़गंज में स्थानीय लोगों संग मनाई होली - delhi ncr news
नई दिल्ली: होली की खुमारी विदेशी सैलानियों के सिर चढ़कर बोल रही है. हाल में होली खेलते हुए विदेशी राजनयिकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बने होटलों के बाहर देखने को मिला, जहां विदेशी सैलानी स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेलते नजर आए.
यह सभी सैलानी जापान से हैं. यह सभी एक-दूसरे के गाल पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे तो वहीं कुछ विदेशी सैलानी हिंदी में होली की हार्दिक बधाई देते हुए दिखे. उन्होंने बताया कि इस तरह का त्यौहार भारत के अलावा और कहीं नहीं मनाया जाता. यह सब हमने पहली बार देखा और हमें स्थानीय लोगों के साथ होली खेलकर बहुत मजा आया.