Bikaner Sanskriti Mahotsav: देखें कैसे मंच पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी संग केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने छेड़ी आजादी की तान!
बीकानेर. देश विदेश में विख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने लोक गीतों और नृत्य प्रस्तुति से बुधवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौका था केंद्रीय कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से बीकानेर में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन का. अवधी, बुंदेली और भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं में गायकी में महारथ रखने वाली सुप्रसिद्ध गायिका ने ठुमरी और कजरी में जबरदस्त प्रस्तुति से जहां श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया. फाल्गुनी की मस्ती की बयार के बीच में होली के लोक गीतों से गायिका मालिनी अवस्थी ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक भी होली के रंगों से सराबोर हो गए. इस दौरान मंच पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की मालिनी अवस्थी संग जुगलबंदी ने खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने लोक गायिका संग सुर से सुर मिलाते हुए बापू के नमक आंदोलन, महिलाओं के आजादी में किए गए योगदान को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया.