Holi 2023: दिल्ली के लोक कलाकारों ने अपने अंदाज में मनाई होली, गीतों के माध्यम से दी लोगों को बधाई - Holi In Delhi
नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बाद पहली बार देशभर के लोग होली के रंग में डूबे हुए हैं. इस वक्त जगह-जगह लोग होली खेल रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. होली के रंगों के साथ खानपन का भी आनंद उठा रहे हैं. इस बीच विभिन्न कलाकारों और लोक गायकों ने अलग अंदाज में लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. लोक कलाकार होली गीतों के माध्यम से लोगों को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में लोक गायिका डॉ रीता देव ने ईटीवी भारत के लिए होली गीत गाए और पाठकों को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं कवयित्री अनीता भारद्वाज ने भी अपने लिखे गीत के माध्यम से लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.