Noida Flood: दिल्ली के बाद नोएडा में बाढ़ का रौद्र रूप, देखें तबाही का मंजर - नोएडा में अलर्ट जारी
नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिंडन नदी में खतरे के निशान से ऊपर पानी आने के बाद आसपास के करीब एक दर्जन गांव को खाली कराया गया है. वहीं, कई इलाकों में हिंडन नदी का पानी घुस चुका है और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी के किनारे बसे लोगों को घर खाली करने का निर्देश जारी किया है. जलस्तर बढ़ने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने घर खाली भी कर दिया है. एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ के अनुसार अब तक 1500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.