हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित ‘‘नाट्य समारोह’’ का पहला दिन, कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का मन मोहा - माधुरी सुबोध द्वारा रचित नाटक मन वृंदावन
Published : Nov 30, 2023, 12:22 PM IST
नई दिल्ली: हिन्दी अकादमी द्वारा एलटीजी सभागार में दो दिवसीय ‘‘नाट्य समारोह’’ का आयोजन किया गया. 29 नवंबर को शाम 4.00 बजे से माधुरी सुबोध द्वारा रचित नाटक मन वृंदावन तथा शाम 6.00 बजे से भगवती चरण वर्मा द्वारा रचित ऐतिहासिक नाटक चित्रलेखा का नाट्य मंचन किया गया. प्रथम नाटक नीलेश दीपक द्वारा निर्देशित मन वृंदावन में मीराबाई के जीवन प्रसंग, विविध घटनाक्रमों को सहेजकर नाट्य स्वरूप प्रदान किया गया. गीत-संगीत, नृत्य एवं अभिनय से सजी नाट्य प्रस्तुति बहुत मनोरंजक एवं मनोरम रहा.
हिन्दी अकादमी के सचिव संजय कुमार गर्ग ने बताया कि नाटक साहित्य की अद्भुत विधा है जो समाज से और उसकी गतिविधियों से सीधा संवाद स्थापित करती है. इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश आम जनता को भारतीय संस्कृति के क्लासिकल साहित्य से जोड़ना है.
TAGGED:
Hindi academic