Fire breaks out: महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में मॉल में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - ओरियन पार्क में भीषण आग लगी
महाराष्ट्र के ठाणे इलाके के घोड़बंदर रोड पर कपूरबावड़ी में सर्विस रोड पर सिनेवंडर मॉल और ओरियन पार्क में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया. दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे सिनेवेंडर मॉल से सटे ओरियन बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लग गई और बाद में आग फैलकर बगल के सिनेवेंडर को अपनी चपेट में ले लिया. ठाणे नगर पालिका के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाली और घोड़बंदर रोड से आने वाली दोनों सड़कों पर भीषण जाम लग गया. दोनों मॉल में लगभग 70 से 80 कार्यालय और दुकानें थी.