Chhattisgarh: बेटी से रेप करने वाले पिता को आजीवन कारावास की सजा - जांजगीर चांपा से रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर
छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा से रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी बेटी के साथ रेप किया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता दो साल तक साल 2018 से 2020 तक अपनी बेटी को डरा-धमकाकर उससे रेप करता रहा. उसके बाद गर्भवती होने पर उसने अपनी बेटी का गर्भपात भी करा दिया. इस मामले में पीड़िता के चाचा-चाची ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद सक्ती पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अब इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST