दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदुओं की फरमाइश पर ताजिया के जुलूस में बजा राम भजन - शिवपुरी में ताजिया में शामिल हुए हिंदू लोग

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Sep 19, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

शिवपुरी। हिन्दू-मुस्लिमों के भाई चारे की एक और अनूठी मिसाल शिवपुरी जिले के कोलारस में देखने मिली, जहां मुस्लिम धर्म के निकाले गए ताजियों के समारोह में राम भजन को बैंड पर गाया गया. जब एक मुस्लिम युवक राम भजन को बैंड के सुरताल के साथ गा रहा था तो मौके पर मौजूद हर शख्स हैरानी के साथ टकटकी लगाकर गाए जा रहे भजन को सुन रहा था. इसकी खूब सराहना भी हुई. बीती रात कोलारस में चेल्लम के ताजियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिन्दू भी शामिल हुए थे. जहां उनकी फरमाइश पर राम भजन को गाया गया, इस राम भजन को शानदार तरीके से गाने वाला भी मुस्लिम वर्ग का व्यक्ति ही था. राम भजन को गाने वाले मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. गाना गाने का काम पूर्वजों के समय से चला आ रहा है, वह भी बचपन से ही गाना गाते आ रहे हैं. फिलहाल उत्तरप्रदेश के मौठ जिले के न्यू मास्टर बैंड के लिए गाना गाते हैं.Tazia of Muslim sect turned out in Shivpuri,Hindu people joined Muslim tajiya in shivpuri, Songs of Lord Ram in Tazia in Shivpuri,shivpuri news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details