दिल्ली

delhi

हाथी ने किया गाड़ियों पर हमला

ETV Bharat / videos

WATCH: हाथी ने किया गाड़ियों पर हमला, वन कर्मियों को भी खूब दौड़ाया, देखें वीडियो - हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश

By

Published : Aug 7, 2023, 7:29 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज, सनेह रेंज और कोटड़ी रेंज में पिछले कुछ दिनों से हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है. हाथी आबादी के बीच घुसकर घरों की चारदीवारी और दुकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जबकि मार्गों पर आकर यातायात बाधित कर रहे हैं. 7 अगस्त की दोपहर एक हाथी अचानक घाड़ क्षेत्र के रामड़ी पुलिंडा मार्ग पर आ धमका. हाथी ने सड़क मार्ग पर चल रहे वाहनों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान वाहन स्वामियों ने वाहन छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद वन विभाग को हाथी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन हाथी वन विभाग के वाहन के पीछे भी दौड़ने लगा. वन कर्मियों को हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details