दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड भू धंसाव: रात में रैन बसेरों में रहने को मजबूर जोशीमठ के लोग, कल सीएम धामी करेंगे दौरा - जोशीमठ स्पेशल रिपोर्ट

By

Published : Jan 6, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

बदरीनाथ धाम के प्रवेश द्वार जोशीमठ में इन दिनों हाहाकार मचा है. यहां जमीन धंस रही है. इस कारण जोशीमठ में मकानों, दुकानों और होटलों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं. लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानी सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है. फिलहाल सुरंग का काम रोक दिया गया. 561 घर चिन्हित हो चुके हैं जिनमें दरारें आई हैं. 38 परिवारों को शिफ्ट किया गया है. लोग अपने घर छोड़कर रैन बसेरों में रहने को मजबूर हैं. सर्द रातों में अपने बच्चों को लेकर रैन बसेरों में रह रहे लोग निराश और हताश हैं. वहीं सीएम धामी ने कहा कि वो कल जोशीमठ का दौरा करेंगे. उन्होंने अफसरों को एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए हैं. हमारे चमोली संवाददाता लक्ष्मण राणा रैन बसेरों में रह रहे जोशीमठ के लोगों के दर्द को दुनिया के सामने लाए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details