गुरुग्राम में चलती कार में शराबियों की हुड़दंग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग - चलती कार के ऊपर पुश अप
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर एक बार फिर चलती कार में शराबियों की हुड़दंग की तस्वीरें वायरल हुई है. गुरुग्राम के साइबर हब इलाके की तस्वीरें अपने आप में हैरान करने वाली है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ऑल्टो कार में पांच युवक सवार हैं जो कि शराब के नशे में पूरी तरह से धुत हैं और चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर जमकर हुड़दंग बाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही चलती कार में ऊपर एक युवक पुश-अप करते हुए भी नजर आ रहा है. इतना ही नहीं उसके साथी भी बार-बार कार से बाहर निकलते हैं और जमकर हुड़दंग करते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस की अनुसार यह वीडियो 1 से 2 दिन पहले का है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.