दिल्ली में सावन की तीसरी सोमवारी पर मणिपुर में शांति के लिए प्रार्थना - sawan 2023
नई दिल्ली:आज सावन का तीसरा और अधिक मास का पहला सोमवार है, इस मौके पर दिल्ली के चांदनी चौक में गौरी-शंकर मंदिर में पुजारियों और भक्तों ने पूजा-अर्चना की. मंदिरों में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार भोले बाबा के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इसलिए वह भगवान के दर्शन करने आ रहे हैं. वहीं, एक भक्त ने भगवान से मणिपुर में शांति की प्रार्थना की. बता दें, इस वर्ष सावन दो महीने रहेगा, जो 4 जुलाई से शुरू हो चुका है और 31 अगस्त तक जारी रहेगा.