कड़ाके की सर्दी के बावजूद राम लला के आयोजन को लेकर लोगों में जोश,घर-घर जाकर बांट रहें निमंत्रण - राम लला के आयोजन को लेकर जोश
Published : Jan 15, 2024, 1:37 PM IST
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली मे भी कड़ाके की सर्दी पर रही है .लेकिन दिल्ली में राम भक्त इतनी सर्दी औऱ धुंध के बावजूद रविवार को सुबह से हीं सड़कों पर निकलें.ये लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए घर घर जाकर अयोध्या से आया हुआ अक्षत औऱ मन्दिर का फोटो लोगों को दे रहे हैं .औऱ लोगों से अपील कर रहे हैं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या मे भगवान श्री राम के मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा हो उस समय सभी लोग या तो अपने घरों मे या फिर पास के मंदिरों मे पूजा पाठ अवश्य करें.