Delhi Pollution: दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में छाई रही धुंध, प्रशासन पटाखों की बिक्री रोकने में नाकाम - firecrackers
Published : Nov 13, 2023, 2:03 PM IST
नई दिल्ली:दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों ने प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ा दिया है. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आया. सुबह 6 बजे तक लोधी रोड, शांतिपथ, आरके पुरम और अन्य इलाकों में सुबह 6 बजे तक धुंध छाई हुई थी. दिल्ली में पटाखों पर बैन होने के बावजूद रविवार को दिवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. जिसका असर देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह 7 बजे तक धुंध छाई रही. आतिशबाजी से एक्यूआई पर भी बुरा असर पड़ा है. वहीं सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 266 दर्ज किया गया. आतिशबाजी के कारण पूरे एनसीआर के शहरों के एक्यूआई में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि पिछले पांच वर्ष के आंकड़े देखें तो इस बार दीपावली के बाद अगले दिन प्रदूषण कम ही रहा है. दिवाली पर दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद व अन्य शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई. लेकिन प्रशासन पटाखे की बिक्री रोकने में नाकाम साबित रहा, जिससे दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया.