VIRAL VIDEO: शादी समारोह में ऐसे नाचते नाचते आई मौत - कार्डियक अरेस्ट
बालोद/राजनांदगांव: हंसते गाते और नाचते भी मौत आ सकती है. ऐसा कम ही होता है. लेकिन बालोद में एक शख्स नाचते नाचते मौत के आगोश में समा गया. इस शादी समारोह में जो भी व्यक्ति मौजूद थे वह इस मौत की घटना को देख सकते में आ गए. यह वीडियो पांच मई की शादी का है. पेशे से भिलाई स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर दिलीप राउजकर की भांजी का विवाह डोंगरगढ़ में हो रहा था. वे इस शादी समारोह में शामिल होने डोंगरगढ़ गए थे. जयमाला के स्टेज पर वह लोगों के साथ डांस कर रहे थे. नाचते नाचते दिलीप राउजकर अचानक स्टेज पर बैठ जाते हैं. फिर उनकी गर्दन कुछ सेकेंड के लिए नीचे होती है. उसके बाद अचानक वह स्टेज पर गिर जाते हैं. जब तक लोग आते हैं तब तक दिलीप राउजकर की मौत हो जाती है. दिलीप की मौत का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत: डॉक्टरों ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. नाचते नाचते उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. इस बारे में ईटीवी भारत ने बालोद के नरसिंह नरसिंह मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर तारेश रावटे से बात की. उन्होंने बताया कि जब लोग खुशी या उत्तेजना में डांस करते हैं तो उस समय हार्ट ज्यादा तेजी से कार्य करता है. इस दौरान अगर किसी शख्स की नसों में ब्लॉकेज की वजह से हार्ट को ब्लड सप्लाई नहीं हो पाती तो वह कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो जाता है. लगातार तनाव और ब्लड प्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है. इसलिए किसी भी शख्स को कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए डॉक्टर से रेगुलर चेकअप करवाना जरूरी है.