दिल्ली

delhi

CWG 2022: जब नागिन की तरह बलखाती गेंद पर बोल्ड हुई बल्लेबाज, देखें वीडियो

By

Published : Aug 4, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां मुकाबला बीते दिन बुधवार को भारतीय महिला टीम और बारबाडोस महिला टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 100 रनों से एकतरफा जीत हासिल हुई. मैच के दौरान एक बार फिर 26 साल की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का मैदान में जलवा देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान रेणुका ने विपक्षी टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज आलिया एलेने को जिस तरह से बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, भारतीय टीम के लिए 5वां ओवर रेणुका सिंह कर रही थीं. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद इतने तेज गति से अंदर की तरफ आई कि आलिया जब तक समझती तब तक गेंद अपना काम कर चूका था. हाल यह था कि रेणुका की इस अबूझ गेंद पर आलिया अपना पैर तक हिला नहीं सकीं. भारतीय तेज गेंदबाज कि इस गेंद की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. रेणुका ने बीते कल बारबाडोस के तीन खिलाड़ियों को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसमें डिएंड्रा डॉटिन, किसिया नाइट और आलिया एलेने का विकेट शामिल रहा. इसके अलावा उन्होंने कैप्टन हेले मैथ्यूज को शेफामी वर्मा के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details